रांची : गुमला के बसिया थाना क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी मृतक रांची के पिस्का मोड़ हेशल देवी मंडप रोड निवासी थे, जो शादी समारोह के बाद अपने घर रांची लौट रहे थे.
क्या है पूरा मामला
घटना बुधवार रात लगभग दो बजे की है, जब इन पांच लोगों की कार ने बसिया मोड़ के पास खड़ी एक बीड़ी पत्ता गाड़ी को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का परखच्चे उड़ गए. हादसे में प्रवीण कुमार, रतन घोष और पवन साहू समेत चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
नहीं पहुंची एंबुलेंस, लोगों में नाराजगी
पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की, लेकिन इस दौरान एंबुलेंस देर से पहुंचने पर नाराजगी जाहिर की गई. घटना के बाद 108 एंबुलेंस को फोन किया गया था, लेकिन वह समय पर नहीं आई. ग्रामीणों ने अस्पताल को सूचना दी, लेकिन रात के वक्त कोई मदद नहीं मिली. अंततः पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है, जबकि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेजा गया है.