बदायूं : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भेड़िये के आतंक से लोग दहशत में हैं. बता दे कि उत्तर प्रदेश में बदायूं के गद्दी चौक इलाके में आज सुबह एक सियार को भेड़िया समझकर लोगों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम पहुंची और सियार को बचाया. सियार को इलाज के लिए शेल्टर होम भेजा गया है. बता दें कि प्रदेश के कई जिलों में भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है, जिसकी वजह से लोग दहशत में हैं. ऐसे माहौल के बीच जब यहां सियार नजर आया तो लोगों ने उस पर हमला कर दिया. इस मामले की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सियार का रेस्क्यू किया. अब सियार का इलाज कराया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, बदायूं के गद्दी चौक इलाके में सुबह लगभग 5 बजे एक सियार भटकता हुआ नजर आया. यह क्षेत्र पशुपालकों का इलाका है. जहां लोग मवेशी पालते हैं और शहर में दूध की सप्लाई करते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि सियार ने उनके पालतू जानवरों पर हमला किया, जिससे मवेशियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान लोग सियार को भेड़िया समझ बैठे और लाठी-डंडे लेकर सियार पर हमला कर दिया.