हजारीबाग: खतियानी परिवार की बैठक पुराना धरना स्थल पर अशोक राम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में स्थानीय निवासियों ने हजारीबाग शहर की सड़कों पर आवारा गाय, बैल और बछड़ों के घूमने से उत्पन्न समस्याओं का सामना करने की बात कही. साथ ही जिला प्रशासन से इससे छुटकारा दिलाने की गुहार लगाई. बैठक में बताया गया कि डेली मार्केट और पेठिया बाजार में ये जानवर सड़क जाम कर देते हैं. जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने नगर पालिका के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वे आवारा पशुओं को पकड़ने और गौशाला बंद करने के बजाय तमाशा देख रहे हैं. खतियानी परिवार ने जिला प्रशासन से निवेदन किया कि बाजारों में राउंड लगाकर व्यवस्था को दुरुस्त करे. बैठक में कई स्थानीय सदस्य मौजूद थे.

 

Share.
Exit mobile version