Chatra/Ranchi: सदर थाना क्षेत्र के मेन रोड में बीते गुरुवार की रात आपसी रंजिश में घायल अंकित गुप्ता की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गए है. पूरे इलाके में तनाव का माहौल कायम है. हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे लोग मॉब लिंचिंग के तहत प्राथमिकी दर्ज कर हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने शहर की दुकानों को भी बंद करा दिया है. जिसके बाद पुलिस आक्रोशित लोगों को समझा-बूझाकर मामले को शांत कराने में जुटी है. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर शहर में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. मामले को लेकर एसपी विकास पांडेय ने एसआईटी का गठन किया है. एएसपी अभियान के नेतृत्व में गठित यह एसआईटी की टीम मामले की जांच कर रही है.
क्या है मामला :
गुरुवार की रात सात से आठ युवकों ने मिलकर पुरानी रंजिश में एक युवक के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. यह घटना सदर थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित जामा मस्जिद के पास की है. जहां स्कूटी से घर जा रहे अंकित गुप्ता पर पहले से घात लगाये हमलावरों नें लोहे के रॉड, फाइटर, चाकू समेत अन्य धारदार हथियार से हमला किया था. इस मामले में सभी आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
Also Read : पटना से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव
Also Read : लोहरदगा में वज्रपात से एक की मौ’त, दो जख्मी
Also Read :केंद्रीय राज्य मंत्री राजभूषण निषाद के मामा को अपराधियों ने मारी गो’ली
Also Read :सीएसपी सेंटर में लूटपाट करने का तीसरा आरोपी गिरफ्तार, चौथे को खोज रही पुलिस
Also Read :झारखंड में 3 दिन तक भारी बारिश, 16 जिलों में आंधी और ठनका का अलर्ट