धनबाद: जिले के गोविंदपुर क्षेत्र के जियलगढ़ा पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को धनबाद के कई प्रखंडों के पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें आम लोगों की अच्छी खासी भागीदारी देखने को मिली. राज्य सरकार के तरफ से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जिसमे अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, आधार आधार, ई -श्रम कार्ड, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, राशन कार्ड, पेंशन योजना समेत तमाम विभागों के स्टॉल लगाए गए जहां आम लोगों से आवेदन लिया गया.
गोविंदपुर प्रखंड के जियलगढा पंचायत में आयोजित शिविर में नोडल पदाधिकारी के रूप में सहायक लेबर कमिश्नर रंजीत कुमार पहुंचे थे. इसके अलावा अंचलाधिकारी राम जी वर्मा और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में शिविर का आयोजन किया गया. सैकड़ो की संख्या में लोगों ने ऑन स्पॉट योजना का लाभ लिया, वहीं कुछ समय के लिए श्रम योजना का सर्वर डाउन हो गया जिसके बाद आवेदको में नाराजगी देखने को मिली. हालांकि बाद में सब कुछ ठीक हो गया.
ये भी पढ़ें: सोरेन परिवार ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन किया हैः डॉ उरांव