Patna : बिहार में गांधी सेतु पर कोहरे के चलते तीन बड़ी गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा ट्रक, डंपर और बस के बीच हाजीपुर की तरफ पाया नंबर 7 के पास हुआ है. बीती देर रात हुई इस दुर्घटना से हाजीपुर से आने और जाने वाली सड़क जाम हो गई. इधर, दुर्घटना के चलते जीरोमाइल, बड़ी पहाड़ी, छोटी पहाड़ी, बैरिया बस स्टैंड के पास भी भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई.
मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हाजीपुर के तरफ एक्सीडेंट हुआ है जिससे जाम की स्थिति बन गई है. जबकि सुबह से एक भी बड़ी गाड़ी नहीं निकल पाई है. पिछले 7-8 घंटे से जाम लगा हुआ है. बैरिया बस स्टैंड से खुलने वाली बसें भी जाम के चलते समय से नहीं खुल पा रही हैं. राहगीर पैदल या निजी छोटे वाहनों से रूट बदलकर निकलने की कोशिश कर रहे हैं. मौके पर ट्रैफिक पुलिस पहुंचकर गाड़ियों को हटाने की कोशिश में जुट गई है.
Also Read : HIL की चैंपियन बनी ओडिशा वॉरियर्स, CM हेमंत के हाथों मिला ट्रॉफी
Also Read : Rashifal, 27 January 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : खेलगांव स्टेडियम में शान से लहराया तिरंगा, धर्मेन्द्र दीक्षित ने किया झंडोत्तोलन
Also Read : DGP अनुराग गुप्ता ने फहराया तिरंगा, बता गये झारखंड पुलिस की उपलब्धियां