JoharLive Team

  • ट्विटर पर हेमंत को मुख्यमंत्री बनने की बधाई दे रहे थे कुणाल।

रांची : रविवार को हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही ट्विटर का बाजार गर्म रहा। झारखंड के विभिन्न नेताओं ने सुबह से ही हेमंत सोरेन को बधाइयां दी। इसी बीच कुणाल षाड़ंगी का भी 1 ट्वीट हेमंत के नाम का आया, जिसे लेकर ट्विटर पर लोग उनका मजाक बनाने लगे। दरअसल कुणाल ने हेमंत सोरेन को ट्वीट कर कहा कि भले ही दलीय तौर पर वह हेमंत के साथ नहीं हैं, लेकिन व्यक्तिगत तौर पर हमेशा हेमंत के साथ रहेंगे।


बता दें कि कुणाल सारंगी जेएमएम के कद्दावर नेता रहे हैं। एक महीने पहले उन्होंने झामुमो छोड़कर भाजपा की सदस्यता ली और बहरागोड़ा से हार गए।उन्हें हराने वाले समीर महंती हैं, जो भाजपा से झामुमो में आए हैं। कुणाल ने अपने ट्वीट में हेमंत सोरेन की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें हेमंत सोरेन चश्मा पहने हुए हैं। कुणाल लिखते हैं कि यह तस्वीर तब की है जब आप मेरा चश्मा ट्राई कर रहे थे।

लोगों ने कहा झामुमो में होते तो मंत्री बनना तय था –
कुणाल के ट्वीट पर सैकड़ों रिप्लाई आए और सभी ने लगभग एक जैसी बात कही। टि्वटर यूजर्स ने लिखा कि कुणाल लालच में आ गए और पार्टी छोड़ दी।

यदि वह आज झामुमो में होते तो निश्चित तौर पर मंत्री पद की शपथ ले रहे होते। किसी यूजर्स ने उन्हें बड़ा पछताओगे गाने की याद भी दिलाई।

Share.
Exit mobile version