धनबाद: जिले के गोबिंदपुर में संबोधि रिट्रीट के निकट स्थित वास्तु विहार फेस टू उत्तरायण बोधी रिट्रीट के नजदीक में मस्जिद व नमाज स्थल निर्माण करने का विरोध करते हुए सैंकड़ों बहुसंख्यक परिवार के लोग महिलाओं के संग थाना पहुंचे और सोसायटी में कराए जा रहे अवैध मस्जिद निर्माण कार्य को रोकने की मांग की. जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा- बुझाकर स्थाई समाधान होने तक निर्माण कार्य नही करने की हिदायत दी. थाना पहुंचे लोगों ने बताया कि बौधी रिट्रीट के नजदीक वास्तु विहार फेस टू उत्तरायण के द्वारा घर बेचते वक्त मस्जिद अथवा नमाज-स्थल निर्माण का कोई नक्शा दर्शाया नहीं गया था.

वहां कुछ घर मुस्लिम समुदाय को बेच दिया गया है. अब उन लोगों के द्वारा जबरन निर्माण कार्य किया जा रहा है. हाल के दिनों में उक्त आवासीय परिसर में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हुई है. बाहरी लोगों का आना-जाना अधिक होगा तो इस तरह की घटनाओं में और अधिक इजाफा होगी और भविष्य में उन्हें असुरक्षा की भावना पैदा होगी. इसलिए नमाज स्थल निर्माण के विरोध में थाने में आवेदन दी गई है. निर्माण करवाने वाले लोगों के द्वारा इस बाबत धमकी भी दिए जाने की शिकायत की है.

Share.
Exit mobile version