रांची: आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुरुवार 7 दिसंबर को रांची नगर निगम द्वारा वार्ड नं 21 तथा वार्ड नं 22 में शिविर का अयोजन किया गया. जिसमें निगम की ओर से दी जाने वाली सेवाओं के लिए आवेदन लिया गया. वहीं शिकायतों का ऑन स्पॉट निबटारा किया गया. आज निगम स्तर से दोनों शिविरों में कुल मिलाकर 24 आवेदनों का निबटारा ऑन स्पॉट किया गया. बारिश के बावजूद लोग भीगकर अपनी समस्याएं लेकर शिविर में पहुंचे. वहीं कैंप में जरूरी दवाएं भी लोगों को बांटी गई. इसके अलावा दोनों वार्ड में जरूरतमंदों के बीच 231 कंबल का वितरण भी किया गया. बता दें कि 8 दिसंबर को वार्ड नंबर 23 और 24 दुर्गा मंडप मैदान में शिविर का अयोजन किया जाएगा.
कैंप में बांटी गई धोती-साड़ी
आज के इस शिविर में जन्म प्रमाणपत्र, वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन, सावित्रीबाई फुले, होल्डिंग टैक्स, अंचल रसीद, राशनकार्ड आदि हेतु आवेदन लिया गया. 200 से अधिक लाभुकों के बीच कंबल के अलावा धोती और साड़ी भी बांटी गई. वार्ड 22 के पार्षद प्रतिनिधि सह पूर्व वार्ड पार्षद मो असलम ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से सरकार लोगों तक योजना पहुंचाने का बेहतर प्रयास कर रही है. इससे आखरी पायदान पर खड़े लोग लाभान्वित होंगे. उन्होंने कहा कि ऐसा कार्यक्रम प्रत्येक माह होना चाहिए
ये रहे मौजूद
शिविर में रांची अंचलाधिकारी मुंशीराम, नगर निगम की सहायक प्रशासक निहारिका तिर्की, JNNURM से नीलू प्रवीण, किरण कुमारी, जलापूर्ति शाखा के पारस कुमार यादव, तनवीर हुसैन, सेराज अंसारी, मजीद अंसारी, सुधीर लकड़ा, जन्म-मृत्यु शाखा से अमरदीप कुमार, होल्डिंग शाखा से पवन कच्छप,अमन यूथ सोसाइटी से अध्यक्ष दीपू गाड़ी