धनबाद : जिले का गोबिंदपुर अंचल सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर लगातार विवादों में रहा है. इस बार गेराबाद जमीन पर कब्जा को लेकर ग्रामीण एकजुट हो गए हैं. अंबोना मोड़ के समीप देवली मौजा 198, खाता 98  की जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया और अंचलाधिकारी से शिकायत की.

क्या है आरोप

उनका कहना है कि जमीन माफिया 5 एकड़ जमीन पर कब्जा कर रहा है जमीन पर जेसीबी से कार्य किया जा रहा है. कहा गया कि उक्त जमीन पर विगत कई दशकों से सार्वजनिक कार्य होते आ रहे हैं. यहां मंदिर, बिरसा मुंडा की प्रतिमा एवं बिजली पावर प्लांट भी स्थित है, लेकिन भू माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है. आगे उन्होंने कहा कि ग्रामीणों द्वारा 1964 से लेकर अभी तक जमीन को भू माफियाओं से बचाने के लिए कई आवेदन दिए जा रहे है लेकिन अभी तक इसका किसी भी तरह का सकारात्मक पहल नहीं दिख रहा है. विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से देवली पंचायत के मुखिया शांति राम रजवार, उप मुखिया प्रतिनिधि सुनील गोप, सुबल दास, निर्मल मुर्मू, जोगेन दास आदि के साथ कई ग्रामीण शामिल हुए.

Share.
Exit mobile version