Ranchi : राजद एवं यादव समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड सरकार के श्रम मंत्री संजय प्र यादव से विधानसभा मंत्री चैंबर में मुलाकात की. जहां उन्होनें विगत दिनों नामकुम खटाल के जोरार बस्ती में हुई हिंसक झड़प को लेकर विस्तार से चर्चा की. वार्ता के दौरान मंत्री संजय प्रसाद यादव को बताया गया कि नामकुम थाना प्रभारी मनोज कुमार और डीएसपी अमर पांडेय पुलिस टीम के साथ खटाल परिवार के निर्दोष लोगों को परेशान करने के दृष्टिकोण से उन्हें अपराधियों की तरह धड़-पकड़ कर धमकी दे रहे हैं जिससे वहां के लोगों में दहशत का माहौल है.
विदित हो कि होलिका दहन के दिन जोरार बस्ती के आदिवासी समाज के लगभग 300 लोग नामकुम खटाल में घुसकर खटाल परिवार से मारपीट करने लगे और ईंट पथराव करने लगे. इस दौरान करीब दर्जनों यादव परिवार के लोगों का माथा फट गया और उन्हें गंभीर चोटें आयीं. मौके पर जोरार बस्ती के सोनू मुंडा नामक व्यक्ति को धक्का-मुक्की के दौरान गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान रिम्स अस्पताल में उसकी मौत हो गयी.
वार्ता में सभी बातें को सुनने के बाद श्रम मंत्री संजय प्र यादव ने इस विषय पर रांची के सीनियर DIG सह SSP चंदन कुमार सिन्हा से दूरभाष पर बात कर बेकसूर लोगों को परेशान नहीं करने की बात कही और पुलिसिया कारवाई एकतरफा न कर निष्पक्षतापूर्ण कार्य करने की बात कही. वहीं वार्ता के दौरान एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने आश्वस्त किया कि निर्दोष लोगों को तंग नहीं किया जाएगा और न ही गिरफ्तार किया जाएगा.
यादव समाज की ओर से मंत्री संजय प्र यादव से कहा गया कि इस विषय पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी बात कर उन्हें इस स्थिति से अवगत कराया जाये. इसके साथ ही उन्होनें कहा की प्रशासन के द्वारा एकतरफा कारवाई करने पर बात होनी चाहिए क्योंकि राज्यभर में इस घटना से संपूर्ण यादव समाज में काफी रोष व्याप्त है.
वहीं राजद महासचिव कैलाश यादव ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसके साथ ही उन्होनें एक साथ वर्षों से रह रहे लोगों से शांति बनाने और आपसी सौहार्द बनाकर रहने की अपील की.
इस वार्ता के दौरान राजद और यादव समाज की ओर से कैलाश यादव, अनीता यादव, बबन यादव, रंजन यादव, मदन यादव, श्यामदास सिंह यादव, अभय सिंह, डॉ मनोज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
Also Read : सदन में MLA शशिभूषण मेहता ने फाड़े दस्तावेज, लगाया पक्षपात का आरोप