जमशेदपुर :  जिले में एक तरफ जहां डेंगू कहर मचा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ लोगों की लापरवाही के कारण पूरी बस्ती डेंगू की चपेट में आ गई है, जहां छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक डेंगू से ग्रसित हैं. बस्ती में जलजमाव एवं उससे पैदा होने वाले मच्छर जैसी समस्याओं से मानगो नगर निगम को अवगत कराने के बाद भी अधिकारी खामोश हैं, जैसे किसी अनहोनी का इंतजार कर रहे हों.

क्या कहते हैं बस्ती के लोग

यह नजारा जवाहर नगर रोड नंबर 15 गैस गोदाम के पीछे का है, जहां के लोग अब सरकारी उदासीनता के कारण डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी से ग्रसित हैं. रानू देवी, फातिमा बीबी, कुसुम देवी समेत अन्य लोगों का कहना है कि कई बार जमीन मालिक एवं जिला प्रशासन को शिकायत करने के बाद भी इनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है. एक तरफ मानगो नगर निगम के अधिकारी जलजमाव करने वाले लोगों से हजारों रुपए जुर्माना वसूल रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बड़े रसूखदार पर हाथ डालने से डर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि पूरी बस्ती के लोग डेंगू की चपेट में आ गए हैं. जल जमाव की पिछले कई वर्षों से शिकायत की जा रही है, लेकिन ना तो सरकारी अधिकारी समस्या का समाधान कर रहे हैं और ना ही जमीन मालिक टीपू पाजी द्वारा किसी तरह की पहल की जा रही है. ऐसे में हम नारकीय जीवन जीने को विवश हैं.

Share.
Exit mobile version