सिमडेगा: गांव के कुछ लोगों ने बकरी चोरी के आरोप में पीट पीटकर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया. मामला सिमडेगा सदर थाना क्षेत्र के जोग बाहर वृंदा टोली गांव का है. शनिवार रात को हुई यह घटना इंसानियत को कलंकित करने वाली है.
हालांकि, सिमडेगा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं अन्य की तलाश जारी है. जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात जिन्नात नायक और जगदीश नायक बीरू से रानी के रास्ते अपने घर बन ग्रुप भोसरा लौट रहा था. इसी दौरान उनकी गाड़ी बार-बार बंद हो रही थी.
जोग बाहर गांव के समीप उनकी गाड़ी पूरी तरह बंद हो गई. जिसके बाद तेल खत्म होने की आशंका पर जगदीश नायक को मोटरसाइकिल के समीप छोड़कर जिन्नात नायक थोड़ी दूर आगे लोहरा टोली निवासी बंसी लोहरा के घर जा रहा था.
कुछ दूर चलने के बाद ही जगदीश नायक की चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. जिसके बाद जिन्नात वापस लौटा और देखा कि कुछ लोग जगदीश के साथ मारपीट कर रहे हैं. जब उसने लोगों को रोका तो उन्होंने उसकी भी पिटाई कर दी.