JoharLive Team

रांची। राजभवन उद्यान आम लोगों के लिए दो फरवरी से खोल दिया गया है। प्रत्येक दिन यहां हजारों लोग आकर उद्यान में लगे सैकड़ों प्रकार के फूल, पौधों का दीदार कर रहे हैं। राजभवन उद्यान आम लोगों के लिए 16 फरवरी तक खुला था। लेकिन अब 16 फरवरी को राजभवन उद्यान बंद रहेगा। इसकी जगह आम लोग 23 फरवरी को राजभवन उद्यान का दीदार कर सकते हैं। राजभवन की विशेष कार्य पदाधिकारी सरिता दास ने बुधवार को यह जानकारी दी।

राजभवन उद्यान दो फरवरी से आम लोगों के लिए खुला हुआ है। यहां प्रत्येक दिन हजारों लोग आकर विभिन्न फूलों का दीदार कर रहे हैं। क्या बच्चे, बूढ़े, युवक और युवतियां सभी वर्ग के लोग यहां आकर मस्ती करते देखे जा सकते हैं। पिछले 10 दिनों में तीन लाख 14 हजार 743 लोगों ने राजभवन उद्यान का भ्रमण किया। राजभवन उद्यान में प्रवेश के लिए गेट नम्बर दो खोला गया है, जहां पर लोग गहन जांच कराने के बाद प्रवेश कर रहे हैं। राजभवन उद्यान देखने के लिए लोग लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार भी कर रहे हैं। राजभवन उद्यान में देशी और विदेशी फूलों के अलावा दो दर्जन से अधिक प्रजातियों के देशी और विदेशी फूल हैं। जिसका प्रत्येक दिन हजारों लोग दीदार कर रहे हैं। राजभवन उद्यान देखने के लिए सबसे अधिक युवा पहुंच रहे हैं।

राजभवन उद्यान में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। यहां पर कई पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। तैनात पुलिसकर्मी बिना जांच के किसी को भी अंदर प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं। सभी की जांच के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है।

Share.
Exit mobile version