रांची: झारखंड में पिछले तीन दिनों से हुई बारिश के कारण पूरे राज्य का मौसम काफी सुहाना है. जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। इस संबंध में रांची के मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि 15 मई तक राज्य के मौसम का मिजाज बदला रह सकता है. इस दौरान कहीं-कहीं थोड़ी बारिश हो सकती है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे रह सकता है. वहीं 11 को राज्य के कोल्हान तथा संताल परगना में कुछ जगहों में बारिश हो सकती है. 12 से 15 मई तक राज्य में कई स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

कहीं-कहीं गर्जन के साथ भी बारिश हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेसि के आसपास हो सकता है. वहीं आज के संभावित तापमान की बात करें तो राज्य के कुछ जिलों में अधिकतम 33 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री रह सकता है. पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम, सिमडेगा व सरायकेला अधिकतम 37 डिग्री व न्यूनतम 25 डिग्री है. वहीं, कुछ में अधिकतम 34 डिग्री व न्यूनतम 26 डिग्री है. बोकारो, रांची, खूंटी, गुमला जैसे जिलों में तो अधिकतम 35 डिग्री व न्यूनतम 24 डिग्री तक रह सकता है.

Share.
Exit mobile version