Jamshedpur : जमशेदपुर में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। ताजा मामला उलीडीह थाना क्षेत्र के मानगो स्थित सुभाष कॉलोनी रोड नंबर 5 का है, जहां उदय शंकर पांडे के घर में लगभग 10 लाख रुपये के सोने के आभूषण और 25 हजार रुपये की नगद चोरी हो गई है। इस घटना में चोरों ने अलमारी का लॉकर बिना तोड़े ही पैसे और आभूषण चोरी कर लिए हैं।
उदय शंकर पांडे की पत्नी रिमझिम कुमारी ने बताया कि उनके घर पर किसी का आना-जाना नहीं था और संभवतः किसी परिचित व्यक्ति ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया है। रिमझिम कुमारी ने बताया कि उनके पति उदय शंकर पांडे अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए बिहार समस्तीपुर गए हुए हैं। घर पर उनकी धर्मपत्नी और बच्चे हैं।
शुक्रवार को जब रिमझिम कुमारी ने अलमीरा खोला, तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने अपने पति और पुलिस को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। रिमझिम कुमारी के अनुसार अलमारी में 10 लाख रुपये के सोने के गहने और 25 हजार रुपये नगद थे जो अब गायब हैं।
उनका कहना था कि वह प्रतिदिन शाम को घर बंद करके दूध लाने बाहर जाती हैं और घर की चाबी खिड़की के पास रख देती हैं, ताकि बच्चे ट्यूशन से लौटकर घर में प्रवेश कर सकें। ऐसा लगता है कि किसी परिचित व्यक्ति ने ही चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। लेकिन यह सवाल अभी भी बना हुआ है कि पुलिस घरों में चोरी करने वालों को क्यों नहीं पकड़ पा रही है? क्या पुलिस की कार्यशैली में बदलाव की जरूरत है या फिर समाज में जागरूकता की कमी है? यह सवाल जमशेदपुर के नागरिकों के मन में उठ रहे हैं और उन्हें अपनी सुरक्षा के बारे में चिंतित होने का कारण बन रहे हैं।
Read also: नशे के सौदागरों को जमशेदपुर पुलिस ने दी तीखी चोट