धनबाद : राहुल गांधी रविवार (4 फरवरी) की सुबह हलकट्टा स्थित रात्रि विश्राम गृह से निकल कर रोड शो के जरिये गोविंदपुर की जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए धनबाद की ओर रवाना हो गए. इस अवसर पर गोविंदपुर सुभाष चौक एवं फकीरडीह-साहेबगंज चौक पर कांग्रेस के कई बड़े नेता उनके स्वागत के लिए डटे रहे.
इस बीच गोविंदपुर सुभाष चौक में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. आपको बता दें कि जामताड़ा के रास्ते शनिवार की शाम को ही राहुल धनबाद पहुंचे थे. पूर्वी टुंडी थाना अंतर्गत हलकट्टा में रात्रि विश्राम के बाद आज सुबह राहुल गांधी का काफिला जनसंपर्क के लिए निकला. राहुल गांधी गोविंदपुर के रास्ते स्टील गेट, स्टेशन रोड, बैंकमोड़, करकेंद, महुदा होते हुए बोकारो की तरफ प्रस्थान करेंगे.