पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को राज्य में लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत पर भरोसा जताया और कहा कि बिहार की जनता महागठबंधन की जीत सुनिश्चित करेगी. तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर भी कटाक्ष किया और उन पर बिहार के लोगों से किए गए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि माहौल अनुकूल है. कई जगहों पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. यह संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए है. बिहार की जनता महागठबंधन को जिताने जा रही है. प्रधानमंत्री ने बिहार के लोगों से वादे तो किये, लेकिन पूरा कुछ नहीं किया. बता दें कि महागठबंधन बिहार में एक विपक्षी गठबंधन है, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और वामपंथी दल शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ED को भेजा नोटिस,अगले सोमवार को होगी सुनवाई