रांची : राजधानी के अलग-अलग बूथों पर वोट देने के लिए लंबी कतारें लगी है. दिन चढ़ने के साथ लोगों का उत्साह भी बढ़ता जा रहा है. आखिर अपने अपने मताधिकार का प्रयोग करना है. कुछ ऐसा ही नजारा शहर के अलग-अलग मतदान केंद्रों पर देखने को मिला. जहां कड़ी धूप के बावजूद लोग अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. वहीं लोग यहीं कहते रहे कि अपने हक के लिए तो वोट जरूर करेंगे. थकने के बाद भी अपनी लाइन में बैठ गए. वैसे ही उनका नंबर आगे बढ़ता गया. सभी का बस कहना था कि यह मौका बार-बार नहीं मिलता. अपने-अपने बूथ को ढूंढते हुए लोग वोटिंग के लिए पहुंचे. वोटिंग को लेकर बूथों पर जिला निर्वाचन की ओर से पूरी तैयारी की गई है. बुजुर्गों और दिव्यांगों के मतदान केंद्र पर लाने के लिए व्हील चेयर और ई-रिक्शा के इंतजाम किए गए है. वहीं काफी संख्या में वॉलेंटियर्स को तैनात किया गया है जिससे कि वोटरों को परेशानी न हो.  वहीं लोगों में वोटिंग को लेकर उत्साह इससे साफ है कि वोट डालने के बाद लोग अपनी फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे है. हाथ में लगा स्याही का निशान दिखा रहे है. वहीं लिखा है कि हमने तो अपना काम कर दिया, आपने किया क्या?

प्रशांत ने डाला वोट
पुंदाग में तौसीफ ने किया मतदान
जगन्नाथपुर धुर्वा में वोट डालते लोग
धुर्वा सेक्टर-3 के डीएवी पब्लिक स्कूल में चल रही वोटिंग
बरियातू जोड़ा तालाब रोड में वोट डालने के बाद लोग
संतोषी ने किया मतदान
पूजा फर्स्ट टाइम वोटर
एदलहातू में अपनी बारी का इंतजार करते वोटर
पंडरा में बूथ पर वोट डालने के बाद पूरा परिवार
कोकर में वोट डालने के बाद स्याही दिखाती महिलाएं
Share.
Exit mobile version