धनबाद: चार फरवरी से ग्यारह फरवरी तक गांव चलो अभियान के तहत आज भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह एक दिवसीय प्रवास को लेकर बोरागढ़ 36 नंबर बूथ पर बूथ अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुई. जहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर पुष्प अर्पित व नमन कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित कर समर्पण दिवस मनाया. उसके बाद बूथ का सत्यापन कर स्थानीय लोगों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए जा रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा कर उन्हे आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के हाथो को मजबूत करने का आह्वाहन किया. उन्होंने कहा कि विकसित भारत के दृढ़ संकल्प को लेकर जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अटूट विश्वास दिखाया है.
इस दौरान जगह जगह दीवार लेखन कार्य और कमल का निशान बनाने का कार्य हुआ. वहीं रागिनी सिंह 24 घंटे का प्रवास कर विभिन्न बूथों पर स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उन्हे भाजपा के हाथो को मजबूत करने को लेकर प्रेरित करेंगी. इस दौरान मुख्य रूप से राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बबलू सिंह, संतोष सिंह, रामप्रकाश सिंह, सुखदेव सिंह, इंद्रजीत सिंह, अनीत सिंह, अनिल सिंह, संतोष शर्मा, रूपेश कुमार, किशोर झा, अशोक महतो, सुधांशु रावत, शंकर कुमार, दिलीप कुमार, राजकुमार सिंह, विष्णु शंकर सिंह, सुप्रियो रंजन, शंकर लोहार, किशोर झा, अवनिकांत दुबे, महेश सिंह, रंजीत राय, बृजेश सिंह, आशीष रंजन, खुशलाल शर्मा, सुनील रजक, विमल सिंह, उमेश प्रसाद, तरूण राय, पारस सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: वरिष्ठ पत्रकार सागरिका घोष समेत चार लोगों को राज्यसभा भेजेगी तृणमूल कांग्रेस, ममता बनर्जी ने किया ऐलान
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.