गुमला : पेयजल की गंभीर समस्या से जूझ रही शहर की जनता के सब्र का बांध आखिरकार आज 18 अक्टूबर को टूट पड़ा. लोगों ने इसे लेकर हाईवे पर जाम लगा दिया, जिसके चलते गाड़ियों की कतार लग गई. हालांकि, लोगों के आक्रोश को देखते हुए पानी की आपूर्ति बहाल कर दी गई जिसके बाद जाम हटा लिया गया.
चार दिनों से पानी सप्लाई ठप
गौरतलब हो कि शहर की बड़ी आबादी सप्लाई पानी के भरोसे ही है. एक दिन पानी की आपूर्ति बंद रहने से लोगों को पानी के लिए पानी-पानी होना पड़ता है. पिछले 4 दिनों से शहर में पेयजल आपूर्ति बंद थी. दुर्गा पूजा का समय है. ऐसे में लोगों के सब्र का बांध टूट गया और हाईवे जाम कर दिया.
क्या है मामला
पानी सप्लाई बंद रहने के संबंध में बताया गया कि गुमला-छत्तीसगढ़ हाईवे पर भरदा गांव के पास पाइप लाइन फट गई है, जिसकी मरम्मत का काम चल रहा है. अधिकारी कहते हैं कि हाईवे चौड़ीकरण का कार्य हो रहा है, जिसमें पाइप लाइन को नुकसान पहुंचने से पानी की आपूर्ति बंद हो रही है. मालूम हो कि अक्सर पाइप लाइन में गड़बडी के कारण पानी सप्लाई बंद रहती है, जिसके चलते लोगों को पानी के लिए भारी परेशानी होती है.