बोकारो : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत मतदान अवधि समाप्ति के बाद समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने संवाददाता सम्मेलन किया. निर्वाची पदाधिकारी सह एसी मो. मुमताज अंसारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि जिला अंतर्गत आने वाले 34 गोमिया विधानसभा क्षेत्र 67.62 फीसदी, 35 बेरमो विधानसभा क्षेत्र 63.69 फीसदी 36 बोकारो विधानसभा क्षेत्र 52.07 फीसदी एवं 37 चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदान प्रतिशत अपराह्न 05 बजे तक 61.41 फीसदी रहा. वहीं, 06 गिरिडीह संसदीय क्षेत्र का मतदान प्रतिशत अपराह्न 05 बजे तक 64.75 फीसदी रहा. उपायुक्त ने बताया कि सबों के सहयोग और समन्वय से स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में चुनाव संपन्न हुआ. जिले में कहीं से भी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. ईवीएम-वीवीपैट मॉक पोल के दौरान 21 बैलेट यूनिट, 04 कंट्रोल यूनिट एवं 15 वीवीपैट मशीनों को बदला गया था. वहीं, चुनाव शुरू होने के बाद 14 बैलेट यूनिट, 07 कंट्रोल यूनिट एवं 31 वीवीपैट को बदला गया. मतदान के लिए सुबह से ही मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो गई थी. जिले के महिला, बुजुर्ग, युवा, पीडब्ल्यूडी एवं फर्स्ट टाइम मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. इस दौरान पूरी टीम के साथ वह स्वयं लगातार वेब-कास्टिंग के माध्यम से सभी मतदान केंद्रों पर नजर बनाएं हुए रही. पूरे दिन सेक्टर पदाधिकारी पीठासीन पदाधिकारी को दिशा- निर्देश दिया. कई मतदान केंद्रों पर मतदान जारी रहा. आयोग के दिशा -निर्देशानुसार मतदान कराया जा रहा है.
डीसी, एसपी व अन्य पदाधिकारियों ने किया मतदान
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव, पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश एवं अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने अपने- अपने मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. डीसी सह डीईओ व एसपी ने कैम्प टू स्थित अंकुर पब्लिक स्कूल मतदान केंद्र में मतदान किया. वहीं, डीडीसी  संदीप कुमार एवं एसी मो. मुमताज अंसारी ने सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल सेक्टर-1/C में अपना मतदान किया. अधिकारियों ने विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. मतदाताओं से संवाद किया एवं पीठासीन पदाधिकारियों से हुए मतदान की जानकारी ली.
6 गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के 32 गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र, 33 डुमरी विधानसभा क्षेत्र,  34 गोमिया विधानसभा क्षेत्र, 35 बेरमो विधानसभा क्षेत्र, 42 टुंडी विधानसभा क्षेत्र एवं 43 बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के ईवीएम वीवीपैट व अन्य सामग्री बनाएं गए वज्र गृह आइटीआइ मोड़ कृषि उत्पादन बाजार समिति चास में अलग  अलग टेबल के माध्यम से प्राप्त किया गया. संसदीय क्षेत्र के 94 ऐसे मतदान केंद्र है, जो पी प्लस वन हैं. इन केंद्रों के ईवीएम-वीवीपैट रविवार को वज्रगृह में जमा होंगे. वहीं, जिला अंतर्गत 36 बोकारो विधानसभा क्षेत्र एवं 37 चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र का ईवीएम-वीवीपैट व अन्य सामग्री बनाएं गए वज्र गृह धनबाद स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति बरवड्डा में मतदान कर्मियों द्वारा जमा किया गया.
तीन बूथ पर 1457 मतदाताओं ने डाले वोट 
गिरिडीह : गिरिडीह लोकसभा में तेनुघाट पंचायत सहित आस पास के पंचायत उलगडा, सरहचीया, घरवाटांड में शांति पूर्ण मतदान संपन्न हुआ. बताते चले कि तेनुघाट पंचायत में तीन बूथ 207, 208 और 209 में कुल 1457 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. कुछ नए मतदाता भी वोट देने आये और अपने मत का प्रयोग किया. काजल कुमारी ने अपना पहला वोट किया और बताया कि मैं बोकारो की हूं लेकिन मैं अभी नोएडा में रहती हूं और वोट देने के लिए आई हूं. वोट देना अत्यंत ही जरुरी है वोट देकर अच्छे सरकार बनाया जा सकता है जो हम युवाओ की जरूरत को समझें. वही सभी बूथों पर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहे.
Share.
Exit mobile version