लातेहार: चंदवा प्रखंड के ज्वलंत समस्या को लेकर आंदोलनकारियों के द्वारा टोरी स्टेशन के रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर और स्टेशन के पश्चिम में फुट ब्रिज निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग को लेकर कफन पर लिपट कर धरना – प्रदर्शन किया गया है. बता दें की चंदवा रेलवे स्टेशन के समीप फ्लाई ओवर ब्रिज नहीं होने के कारण ग्रामीणों को घंटों इंतजार करना पड़ता है. आये दिन एम्बुलेंस में मरीज को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसे में कई बार इंतजार करते-करते मरीजों को जान देकर इसकी किमत चुकानी पड़ती है. इसको लेकर यहां के ग्रामीण जनता ने 2 दर्जन से ज्यादा बार आंदोलन किया. कई वर्ष पहले फ्लाईओवर को लेकर शिलान्यास किया गया था लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद भी फ्लाईओवर ब्रिज का पर एक ईंट नही जोड़ा गया जिसके बाद अब जाकर आंदोलन के बाद सरकार की नींद खुली है.
सरकार को जगाने को लेकर किया जा रहा कफन सत्याग्रह
ऐसे में सरकार की दोहरी नीति के विरुद्ध एक बार फिर आंदोलनकारियों द्वारा कफ़न में लपेट कर धरना – प्रदर्शन किया जा रहा है. वही भाकपा माले नेता अयूब खान ने बताया कि नेशनल हाईवे (एनएच) विभाग के अधिकारियों और फुट ब्रिज निर्माण के एजेंसी जानबूझ कर फ्लाई ओवरब्रिज ओर फुट ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू नहीं कर रहे हैं. फ्लाई ओवर ब्रिज का शिलान्यास हुए दो वर्ष से अधिक समय हो गया है वहीं फुट ब्रिज की मंजूरी मिले एक वर्ष हो गया है. जिसको लेकर सरकार को जगाने को लेकर कफन सत्याग्रह किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: हिंसक हुआ मराठा आरक्षण आंदोलन, एनसीपी विधायक का घर फूंका, सीएम शिंदे का आया बयान
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.