रांचीः हत्या के विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. आक्रोशित ग्रामीण पुलिस को शव ले जाने नहीं दे रहे हैं. लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
नगड़ी थाना क्षेत्र के बालालोंग निवासी प्रेम सागर सिंह की हत्या के विरोध में लोगों का हंगामा हो रहा है. विरोध कर रहे प्रेम सागर सिंह की बहनों (सोनी कुमारी और मनोरमा कुमारी) और भाई प्रवीण कुमार सिंह का आरोप है कि उनके भाई की हत्या कर शव को पुल के नीचे फेंका गया है.
उनका कहना है कि इससे पहले भी उनके भाई पर हत्या की नीयत से हमला हुआ था. इसको लेकर थाना में मामला दर्ज किया गया था लेकिन पुलिस की ओर से इस दिशा में किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
इसका नतीजा ये हुआ कि आज उनके भाई प्रेम सागर सिंह की हत्या कर दी गयी है.