पाकुड़ : जिले में गुरुवार को ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. नगर के ईदगाह, मस्जिद में ईद की नमाज अदा किया गया. शहर के तातीपाड़ा, बड़ी मस्जिद, छोटी मस्जिद, ख्वाजा गरीब नवाज ईदगाह सहित अन्य ईदगाहो में ईद की नमाज अदा की गई. इसके अलावे ग्रामीण इलाकों में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने ईदगाह में ईद का नमाज अदा किया. नमाज अदा करने वाले सभी स्थान पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. ईद उल फितर के मौके पर ईद की नमाज अदा की और एक दुसरे से गले मिलकर बधाई दी. साथ ही अमन चैन, देश की तरक्की की दूआ मांगी. ईदगाह पर ईद उल फितर के मौके पर सैकड़ों मुस्लिम समुदाय के बड़े-बूढ़े, बच्चे आये और नमाज अदा किया. वहीं इस मौके पर सुरझा को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने जगह जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया है.
इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव : हज़ारीबाग़ में बीजेपी के जयसवाल बनाम कांग्रेस के पटेल, राजनीतिक संघर्ष में विचारधारा की लड़ाई