धनबाद: विधायक राज सिन्हा से लोगों ने सड़क पर जल जमाव को लेकर शिकायत की थी. इसके बाद धनबाद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 24 सरायढेला नूतनडीह में नाली के पानी की जानकारी मिलने पर विधायक राज सिन्हा ने नगर आयुक्त को पत्र लिखा है. वहीं नूतनडीह पुल के पास से काली मंदिर होते हुए मैनेजर राय के घर की ओर लगभग 800 फ़ीट नाले का निर्माण स्लैब के साथ करने की अनुशंसा की. कुछ ही घंटों के बाद विधायक नगर निगम के इंजीनियर महेश भगत के साथ स्पॉट पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. विधायक राज सिन्हा ने बताया कि नाले के निर्माण के लिए नापी पूरी कर ली गई है. एक सप्ताह के अंदर विकास कार्य टेंडर की प्रक्रिया में चला जायेगा. नूतनडीह वासियों को जल्द सड़क पर जलजमाव की समस्या से छुटकारा मिलेगा. मौके पर संतोष सिंह, मनोज मालाकार, मंजीत सिंह, संतोष कुमार, मीणा देवी, गीता देवी, सावित्री देवी सहित दर्जनों स्थानीय लोग उपस्थित रहें.

Share.
Exit mobile version