जामताड़ा : तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में काफी उत्साह देखा गया. एक ओर दिल्ली में नरेंद्र मोदी शपथ ले रहे थे तो दूसरी ओर जिला क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर भाजपा कार्यकर्ता जश्न मना रहे थे. इसी क्रम में स्थानीय भाजपा नेता रविंद्र नाथ पांडेय, शहरदाल पंचायत के मुखिया सुकिंदर टुडू, माणिक राय, साधन दत्त, राजू दत्त आदि के नेतृत्व में गोरायनाला मोड़ पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े, गुलाल उड़ाया और नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के अवसर पर जश्न मनाया.
डीजे की धुन पर गुलाल लगाकर सैकड़ों कार्यकर्ता घंटों नाचते-गाते नजर आए. इस अवसर पर रविंद्र पांडेय ने कहा कि भले ही हम 400 पार का सपना पूरा नहीं कर पाए, लेकिन हमें बेहद खुशी है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन रहे हैं. यहां के सभी भाजपा कार्यकर्ता इस अवसर पर जश्न मनाना चाहते थे, जिसके लिए सभी के साथ इस विधा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आतिशबाजी की गई, गुलाल लगाया गया, लोगों ने नाच-गाकर अपनी खुशी का इजहार किया और मिठाइयां भी बांटी गईं.