चतरा : राजपुर वनक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हरहद में मंगलवार की सुबह एक विशाल अजगर को ग्रामीणों ने पकड़ कर उसके गर्दन को रस्सी से बांध दिया। 12 फीट लंबे इस अजगर को एक बतख फॉर्म से पकड़ा गया। यहां अजगर फाॅर्म की 18 बतख को पहले ही निगल चुका था। पर फाॅर्म के मालिक की नजर आज अजगर पर पड़ी तो उसे पकड़ रस्सी से बांध दिया। इसके बाद अजगर को सुरक्षित वन विभाग को सौंप दिया गया।
दरअसल, फॉर्म के मालिक गणेश राम जब बतखों को दाना व पानी देने गया तब उसकी नजर फॉर्म के एक कोने में बैठे अजगर पर पड़ी। इसकी जानकारी उसने गांव के ही ग्रामीणों को दिया। अजगर को देखने काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए। इसके बाद ग्रामीणों ने उस अजगर को फॉर्म से बाहर लाकर उसे रस्सी से बांध दिया।
गणेश राम ने बताया कि कुछ ही दिनों में इस अजगर ने 18 बतखों को निगला है। पकड़े गए अजगर की जानकारी वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वनक्षेत्र पदाधिकारी सूर्य भूषण कुमार के आदेश पर वनरक्षी गांव पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने पकड़े हुए अजगर को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया। बाद में वन रक्षियों ने अजगर को बोरे में बंद कर भुरकुंडा जंगल में छोड़ दिया ।