हजारीबाग : हज़ारीबाग़ लोकसभा के कटकमदाग प्रखंड के कुसुंभा गांव में लोगों ने वोट को बहिष्कार किया है. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, गांव का कोई भी व्यक्ति वोट नहीं देगा. अब तक किसी अधिकारी ने कोई सकारात्मक पहल नहीं की है.

हज़ारीबाग़ में 2,254 बूथों पर 19,39,374 लोग वोट डालेंगे

हज़ारीबाग़ लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. हज़ारीबाग़ में कुल 17 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा. हज़ारीबाग़ लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल 2,254 बूथों पर वोट डाले जा रहे हैं. कुल मतदाताओं की संख्या 19,39,374 है, जिसमें तीसरे लिंग के 31 मतदाता भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: Bihar Lok Sabha Elections 5th Phase : मधुबनी में वोटिंग के बीच बारिश शुरू, हाजीपुर में EVM खराब

Share.
Exit mobile version