जामताड़ा: मिशन फाउंडेशन सेवा ट्रस्ट के झारखंड कार्यकारी अध्यक्ष हाफिज एहतेशामुल मिर्जा के जामताड़ा स्थित आवासीय कार्यालय में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया. इस इफ्तार पार्टी में धनबाद, दुमका, गिरिडीह, बोकारो, जामताड़ा सहित अन्य जिलों के और बंगाल में आसनसोल, वर्धमान, सिउरी आदि जगहों से मौलाना शामिल हुए. इस मौके पर हाफिज मिर्जा ने बताया कि रमजान के इस पाक महीने में हर वर्ष इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाता है, जिसमें झारखंड और बंगाल के विभिन्न जिलों से सैकड़ो की संख्या में मौलाना शामिल होने पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि इस्लाम धर्म में रमजान के इस पाक महीने का सबसे ज्यादा महत्व है. नेकी के इस महीने में लोग बड़े ही शिद्दत के साथ रोजा रखते हैं और पूरी दुनिया में अमन चैन कायम रहे इसके लिए दुआ मांगते हैं.

उन्होंने बताया कि रमजान का पाक महीना अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर है. चांद दिखने के साथ ही ईद मनाई जाएगी. रमजान के इस महीने में लोग जितनी शिद्दत से नियम का पालन करते हैं उतना ही गरीब गुरबों की मदद करने में भी शबाब मिलता है. हाफिज मिर्जा ने बताया कि इस पूरे पाक महीने में हर दिन विभिन्न गांव, क्षेत्र में जाकर ऐसे लोगों की मदद करता हूं जो बेहतर तरीके से ईद मनाने में सक्षम नहीं है. उन्होंने अपील किया कि लोग बढ़ चढ़कर इस पाक महीने में नेकी का काम करें. इसके बदले उन्हें बरकत की रहमत मिलेगी.

Share.
Exit mobile version