रांची : झारखंड में प्रोमोटी आइपीएस अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग की कहानी ही कुछ और है। धनबाद, गिरीडीह के बाद अब राजधानी रांची की सुरक्षा व्यवस्था प्रोमोटी आइपीएस के हवाले है। शुक्रवार को हुए बड़े स्तर पर बदलाव के बाद राजधानी में एसएसपी, सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी के पद पर प्रोमोटी अफसर का तबादला किया गया है। इस तबादल के बाद से पुलिस महकमे में चर्चाओं का बाजार गर्म है। जबकि, राज्य में अभी आधा दर्जन से ज्यादा डायरेक्ट आईपीएस अधिकारी पोस्टिंग के इंतजार में हैं। इधर, राज्य सरकार द्वारा तबादले के बाद विधायक सरयू राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्राचार किया है। पत्राचार के माध्यम से सरयू राय ने तबादला पर सवाल उठाये हैं।

ये आइपीएस हैं पदस्थापना की प्रतीक्षा में

राज्य में अभी आधा दर्जन से ज्यादा डायरेक्ट आईपीएस अधिकारी पोस्टिंग की प्रतीक्षा में हैं। लगभग एक माह बीत चुका है, लेकिन इनकी पोस्टिंग नहीं हुई है। सुभाष चंद्र जाट, अमित रेणु, चंदन झा, अंजनी झा, सुभांशु जैन समेत कई अन्य अधिकारी भी शामिल हैं। पोस्टिंग की प्रतीक्षा में बैठे सभी पुलिस अधिकारी फिलहाल पुलिस मुख्यालय में अपना योगदान दिए हुए हैं।

आइपीएस अफसरों का राज्य से हो रहा मोह भंग

झारखंड कैडर के आइपीएस अफसरों का झारखंड से मोह भंग हो रहा है। इन अफसरों की सूची भी लंबी है, जो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। इनमें एसएन प्रधान, अजय कुमार भटनागर, मानविंदर सिंह भाटिया, संपत मीणा, नवीन कुमार सिंह, बलजीत सिंह, आशीष बत्रा, साकेत कुमार सिंह, कुलदीप द्विवेदी, अभिषेक अनूप, टी मैथ्यू, क्रांति कुमार, गडिदेशी माइकल राज, एस राकेश बंसल, पी मुरूगन, जया राय, अंशुमन कुमार, प्रशांत आनंद, हरिलाल चौहान, प्रियंका मीणा, विनीत कुमार और अनीश गुप्ता के नाम शामिल हैं।

Share.
Exit mobile version