धनबाद : झारखंड विधानसभा की अनागत प्रश्न एवं ध्यान आकर्षण समिति के सभापति मथुरा महतो ने गुरुवार को नावाडीह के निकट हो रहे जल जमाव से परेशान लोगों की सुध ली. निरीक्षण करने के बाद उन्होंने विभागीय अभियंता नगर निगम के पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने मौजूद इंजीनियरों को यह निर्देश दिया कि जल्द से जल्द लोगों की समस्याओं को दूर करें. वहां हो रहे जल जमाव की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए वैकल्पिक तौर पर एक नाले का निर्माण करवाए ताकि वहां के लोगों को राहत मिल सके.