रांची : पूरे देश में ठंड का प्रकोप जारी है. झारखंड भी ठंड से अछूता नहीं है. झारखंड में तो ठंड ने अपने पूरे पॉव पसार लिए हैं. ठंड के वजह से लोग शाम होते ही अपने घरों में दुबक जा रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में तो ठंड से जन जीवन अस्त व्यस्त है. इस बीच इस सीजन में बीमारियों का खतरा भी बढ़ने लगा है. ठंड के शुरू होते ही भारी संख्या में अपनी-अपनी समस्या लेकर मरीज अस्पतालों की ओर रूख कर रहे हैं.

राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स की बात करें तो यहां मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने लगी है. यहां ब्रेन स्टॉक और फेफड़े के इन्फेक्शन के मरीज लगातार बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. खासकर सांस से संबंधित अस्थमा और सीओपीडी के मरीज काफी परेशान है. वहीं दूसरी ओर चाइनीज निमोनिया और कोरोना का खतरा भी लोगों के सिर पर मंडराने लगा है. कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 ने लोगों की चिंता तो बढ़ायी है, इस सब के बीच अब कोरोना को लेकर राज्य में स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गई है. हालांकि, इन सबके बीच राज्य के कुछ डॉक्टरों ने ठंड के इस मौसम में बच्चे और बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखने की सलाह भी दी है.

Share.
Exit mobile version