जामताड़ा : जामताड़ा के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि भूषण मेहरा ने मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उपायुक्त ने इस मौके पर कहा कि यह जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों में जाकर आम लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगी.
राज्य सरकार की मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 50 साल की महिला, एससी, एसटी, पुरुषों में एससी, एसटी (पुरुषों में जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य) को वृद्धावस्था पेंशन देने का निर्णय लिया है. पूर्व में वृद्धा पेंशन 60 की आयु के बाद मिलती थी, लेकिन सरकार द्वारा जरूरी तब्दीली करते हुए अब 50 वर्ष की आयु के बाद ही पेंशन मिलना है.
उन्होंने जिले के सभी योग्य लाभुकों से अपील करते हुए कहा कि आवेदन के साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति और जाति प्रमाणपत्र की छायाप्रति जमा करें. ग्रामीण क्षेत्र में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तथा शहरी क्षेत्र में अंचल अधिकारी को आवेदन समर्पित करें. आवेदन के जांचोपरांत योग्य लाभुकों को पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा.
इसके लिए जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में 20 फरवरी से 22 फरवरी 2024 तक पंचायतों में एवं शहरी क्षेत्र के सभी वार्ड में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं. इस मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ, डब्ल्यूएचओ डॉ. अमित तिवारी के अलावा अन्य संबंधित मौजूद थे.
रांची: अभी-अभी रामगढ़ जिले के गोला के झिंझरी टांड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में…
मुंबई: अजय देवगन की फिल्म 'Son of Sardar' के डायरेक्टर अश्विनी धीर के लिए दुखद…
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को शपथ लेंगे, और उनके शपथ ग्रहण…
ऑटो व ई रिक्शा का परिचालन दिन के 11 बजे से लेकर रात 8 बजे…
रांची: झारखंड में राज्य के 9 मेडिकल कॉलेजों में कुल 316 सीटें खाली रह गई…
हजारीबाग: जिले के सदर प्रखंड स्थित भेलवारा चेहला जंगल में एक दुखद घटना घटी, जिसमें…
This website uses cookies.