धनबाद: भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से एक दिन पहले बड़ी घोषणा की. बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह ने कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद राज्य के बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यांगों की पेंशन राशि बढ़ाकर 2500 रुपए प्रति माह कर दी जाएगी. अमित शाह ने 23 नवंबर के बाद झारखंड में भाजपा सरकार बनने का दावा करते हुए लोगों से अपील की कि वे 20 नवंबर को बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार शत्रुघ्न महतो को वोट देकर जिताएं. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद राज्य के विकास के लिए कई और योजनाएं लागू की जाएंगी.
केंद्रीय गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड सहित देश के गरीबों के लिए ढेर सारे कार्य किए हैं. उन्होंने आयुष्मान भारत योजना, मुद्रा योजना, और पीएम जन धन योजना जैसे कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से झारखंड के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया. शाह ने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने हर गरीब के घर तक शौचालय, गैस सिलेंडर, घर, बिजली, पीने का पानी और मुफ्त राशन पहुंचाने जैसे काम किए हैं. उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में भाजपा सरकार झारखंड के विकास को और गति देगी.