JoharLive Team
खूंटी । खूंटी थाना के तिरिलडीह गांव में 26 दिसंबर को बरामद महिला की अधजली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली। पुलिस ने एक महिला के अलावा फिरदौस रसीद को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में शामिल एक आरोपित अब भी फरार है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों के पास से मृतका के सामान और हत्या में प्रयुक्त ऑल्टो 800 कार और मोबाइल को भी बरामद कर लिया है। खूंटी थाने में सोमवार की शाम प्रेस सम्मेलन में एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया था। उन्होंने बताया कि उनके निर्देश पर एसडीपीओ आशीष कुमार महली के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने 72 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपित फिरदौस और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया। टीम में इंस्पेक्टर राधेश्याम तिवारी, दिग्विजय सिंह, राजेश प्रसाद रजक, खूंटी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो,एसआई मीरा सिंह, नरसिंह मुंडा, पुष्पराज कुमार, रजनीकांत , रंजीत कुमार यादव,बिबरजू प्रसाद, दीपक कुमार सिंह, पंकज कुमार, विवेक प्रशांत आदि शामिल थे।
कर्ज के लेन-देने को लेकर की गयी थी हत्या
एसपी ने बताया कि फिरदौस और गिरफ्तार महिला जुए में मोटी रकम के अलावा गहने भी हार गये थे। उन्होंने विनिता तिर्की से लगभग एक लाख रुपये का कर्ज लिया था। कर्ज चुकाने से बचने के लिए फिरदौस, उक्त महिला और फिरदौस के एक दोस्त ने विनिता को रास्ते से हटाने का निर्णय लिया। 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन तीनो विनिता को किसी रेस्टोरेंट में पार्टी करने की बात कहकर घर से ले गये और रिंग रोड में कार के अंदर ही गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। तीनों अपराधी पहचान छिपाने के लिए शव को लेकर खूंटी जिले के तिरिलडीह गांव के पास पहुंचे और तेल छिड़कर कर शव को जलाने का प्रयास किया। एसपी ने बताया कि तीसरा अपराधी भी बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा।