JoharLive Team
खूंटी। जिले के पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर के निर्देषन में चलाया जनवरी महीने से अफीम के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। पुलिस ने खूंटी, अड़की, मारंगहादाñब और सायको थाना के ग्रामीण और जंगली इलाकों में लगी 54.7 एकड़ में लगी अफीम की फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया। एसपी ने बताया कि खूंटी थाना के कांकी गांव में पांच एकड़, सायको थाना के जिउरी में 12 एकड़ और मुरहू थाना के गड़ामाड़ा गांव में 3.7 एकड़ और अड़की के कोचांग और छोटा उली गांव गांव में 19 एकड़ में लगी अफीम की फसल नष्ट की गयी। मुरहू थाना के हेठगोवा और चारिद गांव में भी 15 एकड़ में लगी खेती पुलिस द्वारा नष्ट की गयी। ज्ञात हो कि अब तक जिले में इस वर्ष जनवरी से छह मार्च तक लगभग छह सौ एकड़ में लगी अफीम की फसल पुलिस द्वारा नष्ट की जा चुकी है। इस दौरान आठ तस्करों की गिरफ्तारी भी हुई है।
फोटो अफीम की फसल नष्ट करते पुलिस कर्मी।