खूंटीः पुलिस ने पीएलएफआई के समर्थक को बाजार टांड़ से गिरफ्तार किया है. आरोपी नक्सली संगठन पीएलएफआई के सबजोनल कमांडर लाका पहान के लिए काम करता था और व्यवसायियों के नंबर पहुंचाता था.
एसपी ने बताया कि खूंटी पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि शहर में नक्सली संगठन विस्तार की कोशिश कर रहा है. साथ ही व्यवसायियों से लेवी वसूल रहा है. यह भी पता चला था कि लाका पहान का शागिर्द मो. जैद राइन उर्फ छोटू राइन छिपकर नक्सलियों तक लेवी के रुपये से लेकर मोबाइल और सिम तक उपलब्ध करवा रहा है. सूचना पर पुलिस लगातार खुफिया विभाग और तकनीकी सहायता से पुलिस ने नक्सलियों के इस शागिर्द को बाजार टाड़ से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी आजाद रोड खूंटी का रहने वाला है और नक्सली संगठन के सबजोनल कमांडर लाका पहान का समर्थक है.
खूंटी पुलिस ने आरोपी के पास से छह पीस पीएलएफआई पर्चा,तीन पीस पीएलएफआई की चंदा रसीद, एक आईफोन और एक मोबाइल और एक बाइक बरामद किया है. छापामारी दल में खूंटी थाना प्रभारी जयदीप टोप्पो, खूंटी थाना पुलिस अवर निरीक्षक विश्वजीत ठाकुर, आरक्षी सागर हस्सा, साधन दास,आरक्षी आनंद कुमार सिंह शामिल थे.