JoharLive Team

खूंटी । अफीम की खेती और कारोबार के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। एसपी आशुतोष शेखर के निर्देष पर एसडीपीओ आशीष कुमार महली के नेतृत्व में गठित अलग-अलग छापामार दल ने बुधवार को चार किलो छह सौ ग्राम अफीम और एक लाख 51 हजार 500 रुपये नकद के साथ पांच तस्करों को धर-दबोचा। बरामद अफीम की बाजार में कीमत लगभग छह लाख रुपये बतायी जाती है। अपने कार्यालय में गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी ने बताया कि मारंगहादा थाना के लोबोदाग मोड़ से तीन अभियुक्तों सामुएल हास्सा, जोसेफ हास्सा(दोनों गाड़ामाड़ा निवासी) और लकड़ी मुंडा(सिरका, मुरहू) को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा सलगाडीह मोड़ से डेबा मुंडा और वजीर खान को पकड़ा गया। डेबा रूड़ुंग डीह(खूंटी) का और वजीर तारो गांव का रहने वाला है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक टैंपू, एक ग्लैमर बाइक और दो मोबाइल भी बरामद किये गये हैं। इस संबंध में मारंगहादा थाने में सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। छापामारी दल में इंस्पेक्टर राजेश रजक, मारंगहादा थाना प्रभारी कामेष्वर प्रसाद, एसआई भजनलाल महतो, प्रदीप सवैया, दिगंबर पांडेय, प्रीतम राज, राकेष कुमार मंडल, एएसआई जुमराती अंसारी, मिथिलेश जामदार आदि शामिल थे।

  • अफीम के खिलाफ लगातार जारी रहेगा अभियान: एसपी

अफीम के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। लोगों की भलाई इसी में है कि वे अफीम की खेती और इसके कारोबार से दूर रहें, अन्यथा उन्हें जेल जाना पड़ेगा। ये बातें एसपी ने पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि अफीम की खेती न करने को लेकर प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अफीम की खेती करने वाले चंद पैसों के लालच में अपने साथ ही आने वाली पीढ़ी का भी भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी पंचायत प्रतिनिधियों को भी अफीम की खेती की सूचना प्रशासन को देने की अपील की गयी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अफीम की खेती और इसके कारोबार से दूर रहें।

Share.
Exit mobile version