JoharLive Team

खूंटी । स्थानीय कचहरी परिसर और अन्य कुछ इलाकों में कौओं की हो रही लगातार मौत ने पर्यावरणविदों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी चिंता में डाल दिया है। कौओं की मौत किस बीमारी से हो रही है, इसका खुलासा तो नहीं हो सका है, पर कौओं के मरने का सिलसिला लगातार जारी है।

https://www.joharlive.com/2020/01/29/tight-security-arrangements-in-jharkhand-against-bharat-bandh-against-caa-and-nrc/

कचहरी परिसर में ही पिछले दो दिनों के अंदर कई दर्जन कौओं की मौत अज्ञात बीमारी से हो गयी। कचहरी परिसर में काम करने करने वाले कुछ लोगों ने बताया कि अचानक कौए पेड़ से गिर कर मर जा रहे हैं। लोगों को इस बात का डर सता रहा है कि कहीं यह किसी वायरस का तो परिणाम नहीं।

https://www.joharlive.com/2020/01/28/7-ministers-sworn-in-expansion-of-hemant-cabinet/

हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि कोई जहरीला पदार्थ खाने से भी कौओं की मौत हो सकती है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से इसकी जांच कराने की मांग की है। कचहरी परिसर में कौओं की मौत पर अधिवक्ता रामानंद तिवारी ने कहा कि कचहरी परिसर में जिस प्रकार कौए मर रहे हैं। इससे बीमारी फैलने की आशंका है।

Share.
Exit mobile version