JoharLive Team
खूंटी। उप विकास उपायुक्त (डीडीसी) अरविंद कुमार मिर की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा अभियान के तहत विद्यालयों में संचालित ज्ञान सेतु कार्यक्रम की समीक्षात्मक बैठक गुरुवार को हुई। मौके पर पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित प्रखंड वार ज्ञान सेतु के तहत निर्धारित विविध इंडिकेटर की समीक्षा की गई। डीडीसी ने संबंधित शिक्षाकर्मियों को टीम भावना के साथ आपस में समन्वय स्थापित कर शिक्षा के सभी इंडिकेटरों में उत्तरोत्तर विकास के लिए कार्य करने का निर्देश दिया। बीआरपी व सीआरपी को निर्देश दिया गया कि नियमित रूप से संबंधित विद्यालयों का भ्रमण कर प्रत्येक दिन का डाटा अपलोड सुनिश्चित किया जाना चाहिए। साथ ही विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति की संख्या में बढ़ोतरी लाने के लिए बीआरपी व सीआरपी को आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी आदि, उपस्थित थे।