JoharLive Team
खूंटी । खूंटी जिले में इन दिनों स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान और सड़क सुरक्षा संबंधित जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। गत कई दिनों से चल रहे जागरूकता अभियान के दौरान लोगों में जागरूकता आयी है। साथ ही लोग यातायात नियमों का पालन करते देखे जा रहे हैं।
खूंटी के विभिन्न क्षेत्रों में एलईडी वाहन के माध्यम से वीडियो क्लिप दिखाकर जिला जनसंपर्क कार्यालय की ओर से लगातार सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
इसके तहत शनिवार को तोरपा प्रखंड के कामड़ा पंचायत मुख्यालय में एलईडी वैन के माध्यम से वीडियो क्लिप दिखाकर कर राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 13 फरवरी तक चलाये जाने वाले स्पर्श कुष्ठ जागरुकता अभियान को सफल बनाने के निमित प्रचार-प्रसार किया गया।
साथ ही लागों को सड़क सुरक्षा व नए मोटर वाहन अधिनियम 2019 के संबंध में जानकारी दी गई। लोगों को ट्रैफिक के नियमों का अनुपालन करने के प्रति जागरूक किया गया। बताया गया कि सवारी करते समय दोनों सवारों के लिए हेलमेट पहनना जरुरी होता है। क्योंकि दुर्घटना के समय चालक व साथ-साथ पीछे बैठे व्यक्ति को चोट लगने का खतरा बराबर रहता है। किसी भी प्रकार का नशा का सेवन कर वाहन नहीं चलाना चाहिए।