खूंटी। पुलिस ने बुधवार के सायको थाना क्षेत्र के सपारूम गांव के पास झाड़ी के पास मल्टी एक्सल ट्रेलर आरजे 19जीएफ 7137 पर लदा 20 क्विंटल 500 ग्राम अवैध अफीम डोडा बरामद किया है।
एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बुधवार को एसपी अमन कुमार को गुप्त सूचना मिली कि सपारूम गांव के पास झाड़ी में कुछ लोग अफीम का डोडा लोड कर रहे हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और ट्रेलर पर लदे डोडा और गाड़ी को जब्त कर लिया। डोडा को 103 प्लास्टिक की बोरियों में भरा गया था। इस संबंध में सायको थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।