गुमला : गुमला रांची मुख्य मार्ग में डूमबो के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से डूमबो गांव निवासी 55 वर्षीय सिमोन बाड़ा की मौत हो गई. घटना से आकोशित ग्रामीणों ने गुमला रांची हाईवे को जाम कर दिया, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई. यह घटना मंगलवार की रात घटी. घटना की सूचना पर भरनो पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान जामस्थल से थोड़ी दूरी पर जाम में फंसे एक खड़े कंटेनर को पीछे से एक वेगनर कार ने टक्कर मार दी.
इस हादसे में कार चालक कोनबीर निवासी अनमोल तिवारी को गंभीर चोट पहुंची, जिसे पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. जामकर्ताओं के साथ पुलिस की झड़प भी हो गई. बताया गया कि झड़प में भरनो थाना के सब इंस्पेक्टर अभिनंदन कुमार को सिर पर चोट पहुंची, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस के द्वारा मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने सहित अन्य योजनाओं का लाभ देने के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम खुला. मौके पर दाह संस्कार के लिए मृतक के परिजनों को तत्काल 10,000 रुपया दिया गया.
ये भी पढ़ें : सिर पर पेट्रोल डालने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, दर्जन भर लोग हुए जख्मी
ये भी पढ़ें : प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक