बोकारो : धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत धनबाद, बोकारो और गिरिडीह में मतदान जारी है. धनबाद में 26 प्रत्याशी और गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से 16 प्रत्याशी किस्मत आ रहे हैं. गिरिडीह धनबाद संसदीय क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है. गर्मी प्रचंड है बावजूद इसके मतदाता घरों से निकल रहे हैं. कई मतदान केंद्रों पर खास व्यवस्था की गई है, जो मतदाताओं को आकर्षित कर रही है.

 

आदर्श मतदान केंद्रों में खास व्यवस्था

डालमिया सीमेंट परिवार की ओर से बोकारो के सेक्टर वन में आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. बोकारो दीक्षा सेंटर में बनाए गए आदर्श मतदान केंद्र में मतदाताओं की सुविधा के लिए खास व्यवस्था की गई है. यहां मतदान करने का बाद पानी औक शरबत पीलाने की व्यवस्था की गई है. फिर लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा होने के लिए गर्व महसूस करते हुए लौट जाइए.

धनबाद में 26 प्रत्याशी और गिरिडीह में 16 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर

धनबाद संसदीय क्षेत्र का दो विधानसभा बोकारो और चंदनक्यारी के अलावा गिरिडीह संसदीय क्षेत्र का गोमिया बेरमो और डुमरी का आधा हिस्सा नवाडीह का इलाका बोकारो जिले में पड़ता है. गिरिडीह का अधिकांश हिस्सा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में है, जिसे देखते हुए खास व्यवस्था की गई है, ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो और चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके. गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से 16 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए मतदाता अपने घरों से निकल पड़े हैं.

इन दिग्गजों ने किया मतदान

बोकारो के एमजीएम स्कूल मतदान केंद्र में बोकारो स्टील प्लांट के मुख्य अधिशासी अधिकारी बीके तिवारी ने अपना मतदान किया, जबकि में बोकारो के विधायक तथा झारखंड विधानसभा में मुख्य सचेतक विरोधी दल बिरंची नारायण ने अपने मताधिकार का प्रयोग सोनाटांड़ में किया. आज के मतदान के दौरान लोकतंत्र के अलग-अलग रंग दिखे. झारखंड में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी में चंदनकियारी मैं अपने मताधिकार का प्रयोग किया. बेरमो के विधायक कुमार जय मंगल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदाता अपनी बुनियादी जरूरत को भी देख रहे हैं और इसी मुद्दे पर अपना मतदान कर रहे हैं.

 

Share.
Exit mobile version