पाकुड़: जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों – लिट्टीपाड़ा, पाकुड़ और महेशपुर में शांतिपूर्ण और स्वतंत्र माहौल में मतदान संपन्न हुआ. जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों में भयमुक्त और पारदर्शी तरीके से मतदान हुआ. शाम 5 बजे तक जिले का कुल मतदान प्रतिशत 75.88% दर्ज किया गया, जबकि कई मतदान केंद्रों पर 5 बजे के बाद भी कतारबद्ध मतदाता मतदान करते नजर आए.
विधानसभा क्षेत्रों का मतदान प्रतिशत
- लिट्टीपाड़ा (04): 73.50%
- पाकुड़ (05): 75.05%
- महेशपुर (06): 79.40%
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 2019 के विधानसभा चुनावों की तुलना में इस बार अधिक मतदान हुआ है, जिससे लोकतंत्र के प्रति जागरूकता और बढ़ते मतदाता उत्साह का संकेत मिलता है.