बोकारो: राम नवमी एवं ईद उल-फ़ित्र त्यौहार को लेकर पेटरवार थाना परिसर में शान्ति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी अशोक राम ने की. वहीं थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा, उप प्रमुख सीमा देवी एवं समाज सेवी सुधीर कुमार सिन्हा ने अपनी-अपनी बातों को रखा. वहीं बैठक में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए. बैठक के दौरान ईद उल-फ़ित्र को लेकर जानकारी प्राप्त की गई. इसके बाद रामनवमी के दौरान निकलने वाले जुलूस को लेकर विभिन्न अखाड़ों से रूट चार्ट सहित अनेक जानकारी प्राप्त की गई. बैठक के दौरान थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने कहा कि जुलूस के दौरान आपराधिक तत्वो पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि अखाड़े की विशेष निगरानी रखी जाएगी. अगर किसी भी व्यक्ति को किसी पर भी संदेह होता है तो पुलिस को अतिशीघ्र जानकारी दें.
थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने बताया कि थाना क्षेत्र में कुल 14 लाइसेंसी एवं 11 गैर लाइसेंसी अखाड़े है. अंचल अधिकारी अशोक राम ने कहा कि रामनवमी के दौरान निकलने वाली जुलूस अपने निर्धारित रूट पर ही चलेंगे. इस दौरान प्रशासन के द्वारा कड़ी चौकसी बरती जाएगी. वहीं कार्यक्रम का संचालन सुधीर कुमार सिन्हा ने किया. वहीं इस मौके पर मूखिया निहारिका सुकृति, आसित बनर्जी, निरंजन महतो, अजय सिंह, धनेश शर्मा, पूर्व मुखिया पंकज कुमार सिन्हा, इकराम अंसारी, रितेश सिन्हा सहित अनेक लोग शामिल थे.
ये भी पढ़ें: 140 करोड़ लोगों की जिम्मेदारी लेने के लिए पीएम मोदी के अलावा कोई विकल्प नहीं: अजित पवार