जमशेदपुर : आगामी दुर्गा पूजा को देखते हुए परसुडीह थाने में पुलिस पदाधिकारी, शांति समिति के सदस्यों और पूजा कमेटी के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक के दौरान संज्ञान में आई समस्याओं के जल्द से जल्द निदान की बात कही गई.
इसी क्रम में परसुडीह थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें परसुडीह पुलिस के अलावे एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, जिला परिषद सदस्य, शांति समिति के सदस्य और पूजा कमेटी के सदस्य मुख्य रूप से मौजूद थे. विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए किस तरह से शांतिपूर्ण तरीके से पूजा संपन्न करना है, इसे लेकर सभी ने अपने-अपने सुझाव रखें. साथ ही पूजा के दौरान आने वाली समस्याओं को खास कर यातायात समस्या, खराब सड़क में अस्थाई तौर पर मरम्मत, हाई मास्क लाइट ठीक करने साफ सफाई संबंधित समस्याओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की मांग की गई. वहीं दूसरी तरफ पुलिस पदाधिकारी द्वारा पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा, एग्जिट एंट्री पॉइंट, वालंटियर की तैनाती समेत महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिया गया.
इसे भी पढ़ें: सरसों तेल चोरी मामले में 3 गिरफ्तार, भेजे गये जेल