धनबाद : जिले के गोविंदपुर थाने में थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद, डीएसपी शंकर कामती की मौजूदगी में रामनवमी व ईद को लेकर शान्ति समिति की बैठक बुलाई गई. जिसमें प्रखण्ड के सभी मुखिया, उप प्रमुख डीएन सिंह,जिला परिषद सदस्य पति एजाज अहमद संग सभी अखाड़ा दल के अध्यक्षता कर रहे प्रतिनिधिगण व कार्यकर्ता शामिल हुए. हर साल की भांति इस बार भी अपनी-अपनी बातों को ध्यान में रखते हुए थाना प्रभारी से आग्रह किया कि कुछ विशेष जगह अखाड़ा दल को घूमाने की परमिशन दी जाए और जीटी रोड के वन-वे को अखाड़ा दल के आने जाने के लिए छोड़ दिया जाए.

वहीं सभी मौजूद अखाड़ा दल के लाइसेंसी व गैर लाइसेंसी प्रतिनिधियों से बात करते हुए थाना प्रभारी ने सख्त निर्देश दिया है कि किसी प्रकार की आपत्तिजनक व्यवहार या बात ना करें, जिससे किसी भी समुदाय को आहत पहुंचे. साथ ही इस बार डीजे पर पूरी पाबंदी लगाई गई है. अगर कोई डीजे के साथ अखाड़ा दल निकाला जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें : गोविंदपुर में पांच कुंडीय राष्ट्र जागरण अभियान गायत्री महायज्ञ, पंचायत भवन में कलश यात्रा के साथ हुई शुरुआत   

Share.
Exit mobile version