रामगढ : जिले के बरकाकाना ओपी परिसर में मोहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी मो अख्तर अली ने किया. बैठक में बरकाकाना ओपी क्षेत्र के मोहर्रम जुलूस लाइसेंस धारी,राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि एवं दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया. जिसमें शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम का पर्व मनाये जाने को लेकर चर्चा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि यहां हर एक पर्व मिल जुलकर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने की परंपरा रही है.
जिसे हमें कायम रखना है और बरकाकाना ओपी क्षेत्र पीरी बस्ती,नयानगर दुडगी घुटवा में शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम मनाया जाएगा. इस दौरान कोई भी व्यक्ति को अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है. अगर किसी तरह की अफवाह की जानकारी मिले तो तुरंत उसकी सूचना बरकाकाना पुलिस प्रशासन को दें. मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो इसके लिए थाना प्रभारी द्वारा अपने स्तर से रूट को वेरीफाई किया जाएगा. साथ ही असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. वहीं सघन गश्ती के साथ चिन्हित जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी.